Giridih news :पेयजल समस्या से त्रस्त महिलाओं ने फोरमैन को सुनायी खरी-खोटी

Giridih news :महेशलुंडी पंचायत के पपरवाटांड़ हरिजन बस्ती वार्ड नंबर 15 की महिलाएं पेयजल समस्या से त्रस्त हैं. पिछले कई दिनों से पेयजलापूर्ति की समस्या झेल रही महिलाओं का आक्रोश शुक्रवार को फूट पड़ा. पेयजल की समस्या से परेशान महिलाओं ने जहां जलापूर्ति कार्य की देखरेख करने वाले गिरिडीह कोलियरी के फोरमैन पर अपना गुस्सा उतारा.

By PRADEEP KUMAR | October 10, 2025 10:28 PM

महिलाओं ने सीसीएल प्रबंधन से नियमित जलापूर्ति की गुहार लगायी है. गिरिडीह कोलियरी क्षेत्र में पड़ने वाले इस क्षेत्र में एक कुआं है और एक सोलर पानी टंकी लगा हुआ है, जो आबादी के अनुसार कम पड़ रहा है. गांव की महिलाएं नदी में चुआं खोदकर पानी लाने पर मजबूर हैं. शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे के आसपास हरिजन बस्ती की महिलाएं वार्ड सदस्य पूनम देवी के आवास पर पहुंची और अपनी पीड़ा रखी. महिलाएं काफी आक्रोशित थीं. इस दौरान बबीता देवी, कलशी देवी, मुन्नी देवी, मुंदरी देवी, झुनवा देवी, लक्ष्मी देवी, राधा देवी, आशा देवी, कौशल्या देवी, गीता देवी, शांति देवी, बेबी देवी ने बताया कि पिछले डेढ़ माह से उनके मोहल्ले में जलापूर्ति की स्थिति अनियमित है. इससे उनलोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सीसीएल के बालोडींगा चानक से पानी की सप्लाई होती है. कहा कि इस संदर्भ में जब जलापूर्ति कार्य की देखरेख करने वाले फोरमैन मो इम्तियाज से बात की जाती है तो उनका जवाब संतोषप्रद नहीं देते हैं.

त्योहार में बढ़ जाती है पानी की खपत :

महिलाओं ने कहा कि आने वाले दिनों में दीपावली और महापर्व छठ है. पर्व त्योहार में पानी की जरूरत बढ़ जाती है. अनियमित जलापूर्ति के कारण काफी परेशानी हो रही है. बार-बार गुहार लगाने के बाद भी जलापूर्ति व्यवस्था सुदृढ़ नहीं हो पा रही है. कुछ माह पूर्व उन्होंने पपरवाटांड़ चौक पर आंदोलन किया था तो उनके मोहल्ले में जलापूर्ति शुरू हुई. एक बार फिर आंदोलन की जरूरत आ पड़ी है. शांति देवी, मेहनी देवी, तुलिया देवी, गुंजरी देवी, चिंता देवी, राधा देवी, मंजू देवी, मनोज तुरी, फुलमती देवी, सुगिया देवी, मनोज मंडल, वासुदेव मंडल, जगदीश मंडल ने सीसीएल प्रबंधन से स्थायी रूप से जलापूर्ति समस्या का समाधान कराने की मांग की है.

महिलाओं ने फोरमैन के समक्ष निकाली भड़ास

पपरवाटांड़ में जब सुबह फोरमैन मो इम्तियाज पहुंचें तो आक्रोशित महिलाओं ने उनके समक्ष अपनी भड़ास निकाली. महिलाओं ने जमकर खरीखोटी सुनायी. कहा कि पेयजल संकट से वे लोग परेशान हैं, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. समस्या समाधान की कोई ठोस पहल नहीं की जाती है. फोरमैन आक्रोशित महिलाओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन महिलाएं उनकी बातों को कोई सुनने को तैयार नहीं थीं. फोरमैन ने कहा कि वर्षों पूर्व बिछाये गयी पाइपलाइन में कई स्थानों पर लिकेज है. इसके कारण परेशानी हो रही है. इधर, महिलाओं ने कहा कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वह गिरिडीह-डुमरी मार्ग को पपरवाटांड़ के समक्ष जाम करेंगी. इधर, झाकोमयू के जगत पासवान ने कहा कि पेयजल की किल्लत से महिलाएं परेशान हैं. कई महिलाएं सुबह में काम करने के लिए जाती है. घर के बच्चों को पढ़ाई छोड़ पानी लाना पड़ता है. नदी से चुआं खोदकर पानी लाना पड़ता है. उन्होंने सीसीएल प्रबंधन से पेयजलापूर्ति सुचारु करने की मांग की है.

पीओ ने दिया जलापूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश

गिरिडीह कोलियरी के महाप्रबंधक (जीएम) गिरिश कुमार राठौर व परियोजना पदाधिकारी (पीओ) जीएस मीणा को पेयजल समस्या से अवगत कराया गया. सीसीएल प्रबंधन ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया. पीओ श्री मीणा ने स्टाफ अफसर एलबी सिंह से पेयजल समस्या का समाधान कराने की बात कही है. पीओ ने जलापूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया है. उनके निर्देश के आलोक में शनिवार से जलापूर्ति व्यवस्थित करने की बात कही गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है