Giridih News :आजीविका महिला संकुल संगठन की महिलाओं ने बैंक में किया हंगामा

Giridih News :आजीविका संकुल संगठन की महिलाओं ने दुर्व्यवहार व समय पर राशि का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया गांडेय शाखा में जमकर हंगामा किया. संकुल संगठन की महिलाएं बैंक प्रबंधक व कर्मियों की लापरवाही के कारण त्योहार में मानदेय का भुगतान नहीं करने से आक्रोशित थीं.

By PRADEEP KUMAR | October 10, 2025 12:09 AM

महिलाओं ने बताया कि आजीविका महिला संकुल संगठन का बचत खाता यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की गांडेय शाखा में है. त्योहार में आजीविका संकुल संगठन की महिलाओं के मानदेय भुगतान के लिए पिछले 20 सितंबर को चेक बैंक में जमा किया गया था, लेकिन बैंक प्रबंधक व कर्मियों की लापरवाही के कारण उनको त्योहार में मानदेय का भुगतान नहीं किया गया. बताया कि बैंक प्रबंधक व कर्मियों ने उन्हें लिंक नहीं होने की बात कह डांट फटकार कर भगा देते हैं. उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है.

बीडीओ को दिया आवेदन

मामले को ले महिलाओं ने बीडीओ को आवेदन देकर कैडर मानदेय के भुगतान की राशि हस्तांतरित करवाने की मांग की है. इधर, जेएसएलपीएस के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक संदीप मिंज ने भी बीडीओ निसात अंजुम को आवेदन देकर आजीविका महिला संकुल संगठन की भागीदारी का मानदेय भुगतान कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है