Giridih News : मामूली विवाद में महिला के साथ मारपीट

Giridih News : गावां के छतनीमहुआ की घटना, मामला थाना पहुंचा

By OM PRAKASH RAWANI | May 18, 2025 9:52 PM

Giridih News : गावां के छतनीमहुआ की घटना, मामला थाना पहुंचा Giridih News : गावां थाना क्षेत्र के छतनीमहुआ में मामूली विवाद पर रविवार की शाम शिवंती देवी (25 वर्ष) पति रामस्वरूप दास के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट का आरोप पति, सास, ननद समेत अन्य पर लगा है. घायल महिला की मां ने बताया कि उसकी बेटी के साथ ससुराल वाले लोग अक्सर मामूली विवाद पर मारपीट करते रहते हैं. 10 दिन पूर्व थाना से सुलहनामा के बाद पुनः उसे ससुराल भेजा गया था. रविवार शाम को उसकी बेटी घर में बिखरा पड़ा सामान को बक्सा में रखने जा रही थी. इसी बीच उसके पति, सास आदि बक्से में सामान रखने से मनाकर दिया. इस बीच दोनों के बीच कहासुनी हुई और मारपीट हो गयी. बाद में पति ने लात-घुसा से इतना मारा कि वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गयी. बीच-बचाव करने पहुंची एक अन्य महिला कुंती देवी नामक को दांत काट लिया. बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया, जहां उसका इलाज किया गया. बाद में पुलिस अस्पताल पहुंचकर घायल महिला से घटना की जानकारी ली.

देवरी : मारपीट में युवक घायल

देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मनकडीहा गांव में रविवार को हुई मारपीट की घटना में कांटीदिघी गांव निवासी श्रीराम राय (38 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में उसका उपचार करवाया गया. घायल के मुताबिक रविवार की शाम में वह मनकडीहा गांव गया था. इसी दौरान गांव के एक युवक ने सब्बल से मारकर घायल कर दिया. बताया कि मारपीट की सूचना देवरी पुलिस को दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है