Giridih News: प्रीति भोज में आया दुल्हन का चाचा कुएं में गिरा, गंभीर

Giridih News: हो-हल्ला सुनकर समारोह में उपस्थित लोगों ने उसे बाहर निकाला. उसे स्थानीय क्लीनिक में भर्ती कराया गया. जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची रेफर कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 9, 2025 10:22 PM

सरिया नगर पंचायत क्षेत्र के चंद्रमारणी में शनिवार की रात विवाह के बाद प्रीति भोज चल रहा था. इसी बीच रात लगभग 11:00 बजे भोजन करने जा रहे दुल्हन का चाचा बगोदर प्रखंड के अटका निवासी संदीप कुमार पांडेय (32) पिता श्री राम जी पांडेय आयोजन स्थल के समीप एक कुएं में गिर गया. हो-हल्ला सुनकर समारोह में उपस्थित लोगों ने उसे बाहर निकाला. उसे स्थानीय क्लीनिक में भर्ती कराया गया. जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद विवाह की खुशी मातम में बदल गई. इस संबंध में घायल संदीप के बड़े भाई प्रदीप पांडेय ने बताया कि उसका उपचार मेदांता रांची में कराया जा रहा है. उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है