Giridih News :इसरी बाजार में जल जमाव, व्यवसायी परेशान
Giridih News :डुमरी प्रखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण इसरी व्यवसायी मंडी में जल जमाव हो गया है. इससे व्यवसायियों को परेशानी हो रही है. खरीदार दुकान तक नहीं पहुंच रहे हैं.
डुमरी प्रखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण इसरी व्यवसायी मंडी और बिहार माइंस में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बिहार माइंस परिसर और आसपास में यह स्थिति उत्पन्न हुई है. इससे न सिर्फ व्यवसायी, बल्कि आमलोग को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है. खासकर व्यवसाय प्रभावित हो रहा है. खरीदारों की आवाजाही कम हो गई है. दुकानदारों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश के कारण दुकान और प्रतिष्ठान के बाहर जल जमाव होने से आवागमन में काफी परेशानी हो रही है.
नाली नहीं रहने से परेशानी
बिहार माइंस की एक नंबर गली में आधी नाली का निर्माण करवाया गया है. दो नंबर गली में नाली है ही नहीं. इसके कारण बारिश का पानी जमा हो जाता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार उन्होंने विधायक और पंचायत प्रतिनिधियों से शिकायत की, लेकिन कोई पहल नहीं हुई. प्रत्येक वर्ष बरसात में यही स्थिति होती है, लेकिन प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठाता. इस बार लगातार बारिश से परेशानी बढ़ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
