Giridih News :जलसहियाओं ने बकाया मानदेय को लेकर दी आंदोलन की चेतावनी
Giridih News :झारखंड राज्य महिला जलसहिया कर्मचारी संघ जिला शाखा गिरिडीह की बैठक किरण पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हुई. बैठक में आवंटन प्राप्त होने के बावजूद जल सहियाओं का मानदेय भुगतान नहीं होने पर रोष प्रकट किया गया.
अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दिव्या देवी ने की. बैठक को जिला मंत्री सरिता देवी, प्रदेश अध्यक्ष सितारा परवीन, राष्ट्रीय संगठन सचिव सह मुख्य संरक्षक अशोक कुमार सिंह ने संबोधित किया. बैठक में आवंटन प्राप्त होने के बावजूद जल सहियाओं का मानदेय भुगतान नहीं होने पर रोष प्रकट किया गया. जलसहियाओं ने आरोप लगाया कि पेयजल व स्वच्छता विभाग के योजनाओं में उन्हें अंधेरे में रखकर 40 प्रतिशत तक कमीशनखोरी चल रही है. यही नहीं, बल्कि पुरानी योजनाओं में रंग-चूना लगाकर राशि की निकासी हो रही है. कई जलसहियाओं ने योजनाओं का नाम भी बताया. कहा कि इन योजनाओं की जांच कराई जाये तो सच्चाई सामने आ जायेगी. जलसहिया ने सरकार से बकाया मानदेय का भुगतान और बढ़ाने की मांग की.
कामकाजी को दो हजार व घर बैठी महिला को 2500
राष्ट्रीय संगठन सचिव अशोक कुमार सिंह ने कहा कि जलसहिया ग्रामीण महिला है और मात्र दो हजार मासिक मानदेय पर कार्यरत है. सरकार इसपर ध्यान नहीं दे रही है.यह कैसी विडंबना है कि मंईयां सम्मान योजना में बिना कार्य किये 2500 और कार्य करने वाली महिलाओं को मात्र 2000 मासिक मानदेय मिल रहा है. सरकार को इन महिलाओं के प्रति इसलिए भी जागरूक होना चाहिए. प्रदेश अध्यक्ष सितारा परवीन ने कहा कि बकाया मानदेय को लेकर राज्यभर में आंदोलन करना हमारी बाध्यता होगी. मौके पर सूरजमुनि किस्कू, जमीला बेगम, सुमति मरांडी, हेमंती देवी, सुनीता देवी, सीता देवी, नीतू देवी, सोनी हेम्ब्रम, पिंकी देवी, मीना देवी, सरिता देवी, गीता देवी, ललिता देवी, किरण देवी, प्रमिला देवी निशा देवी, शबनम परवीन, शकुनवा देवी आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर गिरिडीह व पीरटांड़ की जलसहियों के बीच 400 कंबल का वितरण भी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
