Giridih News: गैर मजरुआ जमीन की बंदोबस्ती और कब्जे के खिलाफ ग्रामीण गोलबंद

Giridih News: प्रखंड के दासडीह पंचायत अंतर्गत कुम्हारडीह के ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रखंड परिसर पहुंचकर गांव में एक गैर-मजरुआ जमीन की बंदोबस्ती दूसरे व्यक्ति के नाम पर किए जाने का विरोध कर प्रदर्शन किया.

By MAYANK TIWARI | July 22, 2025 11:43 PM

ग्रामीणों ने सीओ से मामले की जांच कर जमीन की बंदोबस्त को निरस्त करने की मांग की. साथ ही ग्रामीणों ने सीओ से विवादित स्थल पर पहुंचकर जांच करने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि उपायुक्त को आवेदन भी दिया गया था. ग्रामीण उमेश दास, तापेश्वर सिंह, बुधन दास, मणि दास, जागो दास , अशोक दास , नकुल सिंह , टहलू सिंह , शिबू सिंह , महादेव हजाम , भैरव महतों , अर्जुन यादव , सीमा देवी , अकली देवी , चिंता देवी, बसती देवी, प्रमिला देवी, शांति देवी आदि ने कहा कि सभी ग्रामीण कुम्हारडीह गांव के हैं. गांव में थाना संख्या 314, खाता संख्या 13 व प्लांट 135 में 1.62 डिसमिल जमीन खास गैरमजरुआ है. उक्त जमीन को हम सभी ग्रामीण पूर्व से ही खेल के मैदान के रुप में प्रयोग करते आ रहे हैं. उक्त गैरमजुरआ जमीन की बंदोबंस्ती दासडीह के कपिल साह और गिरो साह ने करा ली है, जबकि दोनों व्यक्ति साधन संपन्न हैं. उक्त जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने से स्थल पर विवाद की स्थिति पैदा हो गयी है. उक्त जमीन की जुताई कर दी गयी है. साथ ही जमीन पर बीज बोया जा रहा है. कुछ जमीन में चहारदीवारी निर्माण का कार्य भी जारी है. हालांकि सीओ के समझाने -बुझाने पर सभी ग्रामीण शांत हुए. मामले को ले सीओ मो हुसैन व गांडेय पुलिस कुम्हारडीह गांव पहुंची और जमीन पर चल रहे खेती कार्य को बंद करवाया. इस विषय में सीओ ने कहा कि ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त जमीन की बंदोबस्ती गलत तरीके से हुई है. .इस निहित जमीन बंदोबस्ती की कागजात को जांच के लिए जिले में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है