Giridih News :ग्रामीणों ने देखा 12 फुट का अजगर

Giridih News :बगोदर वन प्रक्षेत्र के अटका 20 माइल नहर के पास करीब 12 फुट अजगर ग्रामीणों ने देखा. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गयी.

By PRADEEP KUMAR | December 14, 2025 10:48 PM

ग्रामीणों का कहना है कि अक्सर ठंड के दिनों में इस इलाके में अजगर को धूप सेकते देखा जा सकता है. आंधे घंटे के बाद अजगर वहां से चला गया. बता दें कि बगोदर वन प्रक्षेत्र के तुकतुको जाने वाले 20 माइल पुल और जंगल के आसपास कई विशाल अजगर हैं, जो हर समय देखने को मिल जाता है. अजगर अब-तक कई सियार, बकरी को अपना निवाला बना चुके हैं. हालांकि, लोगों को अभी तक कोई क्षति नहीं पहुंचायी है. बरसात में ही अजगर को देखने को मिल जाता है. वन विभाग भी कई बार इन अजगरों को पकड़ कर जंगल में छोड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है