Giridih News :जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, आठ घायल

Giridih News :पचंबा थाना क्षेत्र के तेलोडीह में जमीन विवाद को लेकर सोमवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में एक पक्ष के आठ लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार चल रहा है.

By PRADEEP KUMAR | December 15, 2025 11:42 PM

घायलों में नूरजहां खातून, अमना खातून, सरफुद्दीन अंसारी, आशमा खातून, अफशाना खातून, मुस्लिम अंसारी, नाज़बून खातून और कुलसुम बीबी शामिल है. घटना के संबंध में घायल नूरजहां खातून ने बताया कि लंबे समय से गोतिया लोगों के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. सोमवार को जब दूसरे पक्ष द्वारा विवादित जमीन पर बाउंड्री कराए जाने की जानकारी मिली तो वे लोग मौके पर पहुंचकर विरोध करने लगे. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी, डंडा और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे कई लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पचंबा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा.

पुलिस घटनास्थल पर पहुंची

पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इस संबंध में पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम भेजी गयी थी. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि फिलहाल घायल पक्ष की ओर से कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. हालांकि, पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है