Giridih News :शिविर में 19 यूनिट रक्त का किया संग्रह
Giridih News :सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगोदर के बैनर तले सोमवार को सरिया प्रखंड मुख्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन बीडीओ ललित नारायण तिवारी तथा डॉ राजेश कुमार ने किया. शिविर में 19 युवाओं व महिलाओं ने रक्तदान किया.
बीडीओ श्री तिवारी ने कहा कि रक्तदान महादान है. युवाओं के सहयोग से किसी व्यक्ति की जान बच सकती है. डॉ राजेश कुमार ने कहा कि रक्तदान करने से व्यक्ति के शरीर कमजोरी नहीं होती है. रक्तदान करने वालों के शरीर में नई स्फूर्ति तथा ऊर्जा मिलती है. मौके पर संतोष कुमार, वरुण मिस्त्री, मालती रविदास, विवेक राय, रेड क्रॉस सोसाइटी गिरिडीह की टीम सहित अन्य लोगों की सराहनीय भूमिका रही.
प्रखंड कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन
बगोदर प्रखंड कार्यालय में सोमवार को रक्तदान शिविर लगा. शिविर का उद्देश्य थैलीसीमिया मरीजों समय पर रक्त उपलब्ध कराना था. शिविर में बीडीओ समेत 20 लोगों ने रक्त किया. बीडीओ ने कहा कि रक्तदान महादान है जो युवाओं को करना चाहिए. यह रक्त विषम परिस्थिति में किसी की जान भी बचा सकती है. प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मियों ने भी रक्तदान किया. मौके पर प्रमुख आशा राज, जिप सदस्य दुर्गेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
