Giridih News :पचंबा में मामूली विवाद के बाद दो पक्षों में झड़प

Giridih News :पचंबा थाना क्षेत्र के राजाहाता में रविवार की रात एक मामूली विवाद हिंसक झड़प में बदल गया. जानकारी के अनुसार दो पक्षों के लोग पहले आपस में गाली-गलौज किया. इसके बाद दोनों ओर से ईंट-पत्थर तक चलने लगे.

By PRADEEP KUMAR | December 15, 2025 11:45 PM

घटना की जानकारी मिलते ही पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. बताया गया कि विवाद उधार लिये गये पैसे को लेकर उठा. राजाहाता के रहने वाले एक व्यक्ति ने भागलपुर के किसी व्यक्ति से पैसे उधार लिया था. उसने पैसा नहीं लौटाया. भागलपुर से कुछ लोग रविवार को गिरिडीह आये और रकम लेने के लिए उक्त व्यक्ति के घर की तलाश करने लगे. एक युवक ने घर का पता बताया, तो बहस शुरू हुई, जो झड़प में बदल गयी. पुलिस ने मामला शांत कर दिया. इसके बाद पंचायत बुलायी गयी. पंचायत के दौरान मामला फिर बढ़ गया और ईंट-पत्थर चलने लगे. पचंबा थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष ने शिकायत नहीं की है. हालांकि, पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है