Giridih News :सड़क निर्माण में अनियमितता देख भड़के ग्रामीणों ने बिरनी में काम रोका
Giridih News :मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृत बिरनी प्रखंड के पेशम रोड से कुम्हार टोला तक लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से पथ निर्माण कार्य में संवेदक के द्वारा भारी अनियमितता बरतते देखकर शुक्रवार को ग्रामीण भड़क उठे.
भाकपा माले प्रखंड सचिव सह उपप्रमुख शेखर सुमन दास के नेतृत्व में लोगों ने सड़क निर्माण कार्य पर रोक लगा दी. बताया कि स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पूर्व विधायक बिनोद सिंह से उक्त सड़क निर्माण में संवेदक के द्वारा भारी गड़बड़ी किए जाने को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत की थी. आरोप लगाया कि सडक निर्माण कार्य के फस्ट लेयर में सिर्फ डस्ट डालकर सडक निर्माण कार्य किया जा रहा है, जबकि मेंटल की मात्रा नाममात्र की है. वहीं सड़क की चौड़ाई भी नियमानुसार नहीं है.
जांच तक काम बंद रखने का आदेश
आरडब्ल्यूडी के एसडीओ सुरेश पासवान से दूरभाष पर वार्ता कर सड़क निर्माण कार्य की जबतक जांच नहीं होती है, तब तक कार्य बंद रखने को कहा. मौके पर भाकपा माले नेता बासुदेव साव, हीरामन दास, अनिल पंडित, सुरेन्द्र पंडित, रामू साव, लोकी साव, मोहन साव, कामेश्वर मंडल समेत कई लोग उपस्थित थे. विभागीय एसडीओ सुरेश पासवान ने कहा कि शिकायत मिली है, जांच कर गड़बड़ी मिलने पर सुधार कराया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
