Giridih News: उसरी नया पुल बना असामाजिक तत्वों का अड्डा, युवतियों से छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ी, पुलिस बेखबर
Giridih News: नगर थाना और मुफस्सिल थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित उसरी नया पुल इन दिनों लगातार असामाजिक गतिविधियों का केंद्र बनता जा रहा है. यह पुल नगर और ग्रामीण क्षेत्र को जोड़ता है, अब आम नागरिकों, विशेषकर महिलाओं और छात्राओं के लिए परेशानी का सबब बन गया है. प्रत्येक दिन इस पुल पर मारपीट, छेड़छाड़ और अश्लील कमेंटबाजी जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं.
क्षेत्र के लोग बताते हैं कि पुल पर कई युवक तो दिन भर बैठे रहते हैं और शाम होते ही इनकी संख्या बढ़ जाती है. इन युवकों का मुख्य उद्देश्य वहां से गुजरने वाली युवतियों और महिलाओं के साथ अभद्रता और छींटाकशी करना होता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार महिलाओं और राहगीरों को सड़क पर जाने से रोककर परेशान किया जाता है. कई बार इन युवकों द्वारा महिलाओं के साथ दुव्यवहार किया गया, लेकिन इसके बावजूद पुलिस प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. पुलिस को जब इन घटनाओं की जानकारी मिलती भी है, तो मौके पर पहुंचने में इतनी देर कर देती है कि आरोपी फरार हो जाते हैं. इससे उनका मनोबल और बढ़ता जा रहा है. पुलिस की इसी निष्क्रियता के चलते युवकों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. उसरी पुल से होकर कॉलेज और स्कूल जाने वाली कई छात्राएं अब उस रास्ते से गुजरने से डरने लगी हैं. कुछ ने तो अपने अभिभावकों से अनुरोध कर रूट बदल लिया है, क्योंकि उन्हें रोज़ाना अपमानजनक स्थिति का सामना करना पड़ता है.
शाम होते ही युवकों का लग जाता है जमावड़ा
स्थानीय लोगों की मानें तो हर दिन दोपहर के बाद, विशेषकर शाम के समय, उसरी नया पुल का नज़ारा कुछ और ही होता है. यह पुल धीरे-धीरे असामाजिक तत्वों का अड्डा बनता जा रहा है. शाम ढलते ही यहां सैकड़ों की संख्या में युवक जमा हो जाते हैं, जो न सिर्फ वहां अड्डेबाजी करते हैं, बल्कि अभद्र व्यवहार, शोरगुल और तेज़ आवाज़ में गानों के जरिए माहौल को अशांत कर देते हैं. इन युवकों की मुख्य गतिविधि वहां से गुजरने वाली युवतियों और महिलाओं को निशाना बनाना होती है. वे खुलेआम छींटाकशी, फब्तियां कसना, अश्लील कमेंट करना और पीछा करना जैसी हरकतें करते हैं. कई बार जब कोई राहगीर या महिला इसका विरोध करती है, तो स्थिति विवाद और मारपीट तक पहुंच जाती है. कई मामलों में जब कुछ स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया है तो उक्त युवक उनके साथ भी धक्का-मुक्की व मारपीट करते तक उतर जाते हैं. पुल से गुजरने वाले लोगों का कहना है कि ये युवक पूरे क्षेत्र का माहौल खराब कर रहे हैं, लेकिन कोई इन पर अंकुश लगाने वाला नहीं है. स्थिति इतनी भयावह हो चुकी है कि अब इस पुल से गुजरना एक खतरे से कम नहीं है, खासकर महिलाओं और छात्राओं के लिए. बताया कि वे भी इन युवकों की हरकतों से परेशान हैं, लेकिन डर के कारण कोई कुछ बोलने की हिम्मत नहीं करता. उनका कहना है कि अगर किसी ने विरोध कर दिया, तो वह खुद परेशानी में पड़ सकता है.
हज़ारों की संख्या में प्रतिदिन कोचिंग व स्कूल के लिए पूल से गुजरती है लड़कियां
बता दें की यह पुल जो शहरी क्षेत्र को ग्रामीण इलाकों से जोड़ता है, जिसके वजह से प्रतिदिन यह हज़ारों छात्राओं और महिलाओं के लिए स्कूल, कॉलेज और कोचिंग जाने का मुख्य रास्ता है. लेकिन अब यह पुल उनके लिए खतरे का रास्ता बनता जा रहा है. स्थानीय लोगों और राहगीरों के अनुसार हर दिन सुबह से शाम तक बड़ी संख्या में छात्राएं और महिलाएं इस पुल से होकर गुजरती हैं. लेकिन पुल पर पहले से बैठे कुछ युवक जानबूझकर उनका रास्ता रोकते हैं, उन पर अश्लील टिप्पणियां करते हैं और कई बार मोबाइल नंबर तक मांगने की हिमाकत करते हैं. सबसे चिंताजनक बात तो यह है कि यह घटना एक-दो दिन की नहीं, बल्कि लगातार चल रही एक व्यवस्थित छेड़छाड़ की कड़ी का हिस्सा है. अगर कोई लड़की उन्हें मोबाइल नंबर देने से इनकार कर देती है या उनकी बातों को अनदेखा कर देती है, तो वही युवक हर दिन पूल पर उसके गुजरने का इंतजार करते हैं, उसका पीछा करते हैं और कई बार नाम लेकर बुलाने या अपशब्द कहने तक से पीछे नहीं हटते. इससे लड़कियों के मन में भय और असुरक्षा की भावना भर गई है.
केस स्टडी वन
बीते दो दिन पूर्व यानी रविवार को कुछ युवक पुल पर बैठे हुए थे, इसी बीच पुल से एक लड़की गुज़र रही थी. जिसके बाद वह युवक उक्त लड़की को कुछ बोलने का प्रयास करने लगा, लेकिन लड़की ने उसकी बातों का ध्यान नहीं दिया तो वह युवक उसके पीछे पीछे चलने लगा और मोबाइल नंबर की मांग करने लगा. जिसके बाद से अब लड़की को उसके परिजन ख़ुद अपने साथ लेकर कोचिंग के लिए छोड़ने जाने लगे.
केस स्टडी टू
तीन से चार दिनों पूर्व एक युवक पुल पर खड़ा होकर डेंड्रॉइड का सेवन रहा था, जिसके बाद किसी बात को लेकर उससे थोड़ी दूर पर बैठे एक युवक के साथ कहा सुनी हो गई. बस इतना में ही वह युवक बुरी तरह से उसके साथ मारपीट करने लगा. जब कुछ लोग बीच बचाओ करने के लिए उसके पास गए तो वह युवक उनके साथ भी मारपीट करने लगा.शरारती तत्वों के खिलाफ होगी कार्रवाई : थाना प्रभारी
मामले को लेकर नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार ने बताया कि शाम के समय पुल पर गस्ती बढ़ा दी जायेगी. इसके अलावा किसी भी युवक के द्वारा पुल से गुजरने वाले राहगीरों से साथ बत्तमीज़ी की जायेगी उनको चिन्हित कर उनके ऊपर कार्रवाई की जायेगी. कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह स्वयं शाम के समय पुल पर गश्ती करने के लिए जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
