Giridih News :प्रकृति के मनोरम दृश्य के बीच लुभाता है उसरी फॉल

Giridih News :प्रकृति के मनोहरता के बीच उसरी फॉल का कल-कल निनाद सैलानियों को आमंत्रित करता दिखता है. दिसंबर शुरू होते ही पर्यटकों की टोली यहां पर पहुंचने लगी है. कुछ लोग सपरिवार, तो कई अपने दोस्तों के साथ पहुंच प्राकृतिक छटा का लुत्फ उठाते हैं.

By PRADEEP KUMAR | December 1, 2025 10:42 PM

गिरिडीह मुख्यालय से लगभग 13 किमी दूर धनबाद जाने के रास्ते में उसरी फॉल पड़ता है. गिरिडीह से गंगापुर पहुंचने के बाद उसरी फॉल जाने का रास्ता है. तोरण द्वार से आगे बढ़ने पर जंगल के किनारे सड़क से गुजरते हुए शीतल झोंके लोगों को बांधने लगते हैं. घुमावदार रास्तों से होते हुए पर्यटक यहां पहुंचते हैं. गिरिडीह मुख्यालय से अपनी गाड़ी या फिर टेंपो से लोग उसरी फॉल पहुंचते हैं.

मोहक झरना से सतर्कता भी जरूरी

जंगलों से घिरे उसरी फॉल, कल-कल निनाद संग गिरता झरना और चिड़ियों की चहचहाहट पर्यटकों को बरबस अपनी ओर आकर्षित करता है. यही वजह है कि पर्यटकों का आने का सिलसिला शुरू हो गया है. दिसंबर से फरवरी माह तक यहां पर काफी पर्यटक पिकनिक मनाने और घूमने आते हैं. स्वच्छ वातावरण के कारण पर्यटकों के बीच यह फॉल खास महत्व रखता है. यहां पर आने वाले पर्यटक पिकनिक मनाने के साथ-साथ कई लोग यहां झरना में नहाना पसंद करते हैं. हालांकि चट्टान के चिकनी होने के कारण लोगों को नहाने व उस तरफ जाने के दौरान विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती है. यहां थोड़ी-सी भी लापरवाही महंगी साबित हो सकती है.

संगीत के बीच खूब करते हैं मस्ती

पिकनिक का सिलसिला लगातार तीन माह तक चलता है. गीत-संगीत के बीच पर्यटक खूब मस्ती करते हैं. झरना और जंगलों के बीच लोग सेल्फी लेते हैं. यहां पर गिरिडीह के साथ-साथ झारखंड के अन्य जिलों से भी पर्यटक यहां पहुंचते हैं. बिहार और बंगाल से भी पर्यटक बस और अपने वाहनों से यहां पहुंचते हैं. सामाजिक कार्यकर्ता अमर सिन्हा कहते हैं कि 80 के दशक में पर्यटक तांगे से गिरिडीह से उसरी फॉल पहुंचते थे. उस वक्त बंगाल से गिरिडीह स्टेशन आकर पर्यटक तांगा लेकर उसरी फॉल जाते थे. काफी संख्या में तांगा चलता था. अब लोग वाहनों से उसरी फॉल पहुंचते हैं. बताया जाता है कि यहां पर हिंदी व बांग्ला की कई फिल्मों की शूटिंग भी हुई है. धार्मिक फिल्म ‘गंगाधाम’ में उसरी झरना के सौंदर्य को दर्शाया गया है. फिलहाल खोरठा एलबम और रील बनाने के लिए कलाकर यहां आते हैं.

सुरक्षा में तैनात रहते हैं ग्राम रक्षा दल के सदस्य

उसरी फॉल में सैलानियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस बल द्वारा पेट्रोलिंग की जाती है. अत्यधिक भीड़ होने की स्थिति में पुलिस पदाधिकारी व जवानों को तैनात किया जाता है. इनके अलावे ग्राम रक्षा दल के सदस्य भी सुरक्षा में तैनात रहते हैं. ये लोग सैलानियों को खतरे वाले स्थान की ओर जाने से रोकते हैं. साथ ही शाम होने से पूर्व ही सभी को अपने-अपने घरों की ओर रवाना होने की सलाह देते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है