Giridih News : डोभा खुदाई में जेसीबी का उपयोग, मामला दर्ज

Giridih News : पंचायत सेवक ने थाना में की शिकायत

By MANOJ KUMAR | April 11, 2025 11:32 PM

Giridih News : देवरी प्रखंड की हरला पंचायत के गिद्धासीमर गांव में डोभा खुदाई कार्य में जेसीबी का प्रयोग का मामला सामने आया है. इस मामले में हरला के पंचायत सेवक अमीर लाल बैठा ने देवरी थाना में आवेदन देकर मनरेगा योजना के मजदूर, मेट व जेसीबी संचालक के विरुद्ध शिकायत दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन के आधार पर देवरी थाना में कांड (संख्या 30/25) अंकित कर जांच शुरू कर दी है. इसकी जानकारी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने दी. पंचायत सचिव श्री बैठा ने अपनी शिकायत में कहा है कि पंचायत के गिद्धासीमर गांव में हरि मुर्मू की जमीन पर डोभा निर्माण की स्वीकृति दी गयी थी. योजना के तहत खुदाई का कार्य मजदूरों से कराने का नियम है. पिछले दिनों उक्त योजन स्थल के पास एक जेसीबी से डोभा की खुदाई का वीडियो वायरल हुआ था. जांच पर योजना में जेसीबी का प्रयोग सही मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है