Giridih News: किशोर की मौत मामले में पुलिस ने दर्ज किया यूडी केस

Giridih News: मृतक के भाई ने पुलिस से की मामले की निष्पक्ष जांच की मांग

By MANOJ KUMAR | August 5, 2025 11:29 PM

Giridih News: गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भालसूमिया जंगल में फांसी के फंदे से झूलते मिले आदिवासी किशोर प्रेम प्रमोद मुर्मू के आत्महत्या मामले में पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर लिया है. यह केस मृतक के बड़े भाई सावन मुर्मू के लिखित आवेदन के आधार पर मुफस्सिल थाना में दर्ज किया गया है. सावन मुर्मू ने अपने आवेदन में कहा है कि उन्हें घटना की जानकारी मंगलवार सुबह एक व्हाट्सएप ग्रुप में शव मिलने की सूचना से हुई. इसके बाद वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे थे और शव की पहचान अपने छोटे भाई प्रेम प्रमोद मुर्मू के रूप में की. उन्होंने आशंका जतायी है कि प्रेम की मौत सामान्य नहीं है और इसकी निष्पक्ष जांच जरूरी है. सावन ने पुलिस से पूरे मामले की गहराई से जांच करने और उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है. इधर, पुलिस ने यूडी केस दर्ज करते हुए जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि घटनास्थल से लेकर किशोर के मोबाइल मैसेज, सीसीटीवी फुटेज और उसके संपर्क में रहे लोगों से पूछताछ की जा रही है.

दो पक्षों में मारपीट, वृद्धा घायल

देवरी थाना क्षेत्र के बांसडीह गांव में मंगलवार की शाम में मवेशी के फसल चर जाने को लेकर दो पक्षों में हुई कहासुनी होने के बाद मारपीट हो गयी. इस घटना में एक वृद्धा घायल हो गयी. घायल सुनैना देवी, पति कपिल राय (76 वर्ष) को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी लाया गया, जहां पर उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए उसे गिरिडीह रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है