Giridih News :रास्ता विवाद को ले दो पक्षों में मारपीट, एक दर्जन घायल
Giridih News :बिरनी थाना क्षेत्र के जटाडीह में शनिवार सुबह लगभग साढ़े छह बजे दूसरे की निजी जमीन पर मिट्टी गिराकर रास्ता बनाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. दोनों पक्षों की ओर से जमकर ईंट-पत्थर चले. इससे एक दर्जन लोग घायल हो गये.
घायलों में एक पक्ष से अरुण यादव (44), सुमन कुमार (16), रविंद्र कुमार (27), संगीता देवी (55), रीना देवी (38), अंशु कुमार (17), पिंटू कुमार (26) तथा दूसरे दूसरे पक्ष के रूपलाल यादव (48),अष्टमा देवी (38), मुकेश यादव (27), बद्री महतो (55) व अंचला कुमारी (18) शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी में किया गया. प्राथमिक इलाज के बाद रविंद्र कुमार, संगीता देवी, अरुण यादव व अंचला कुमारी को एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया है. घायलों के परिवार वाले अपने अपने स्तर से उन्हें इलाज के लिए ले गये.
क्या है घटना
बताया जाता है कि तीन दिनों पूर्व किशुन यादव की जमीन पर अरुण यादव समेत अन्य ने ट्रैक्टर से मिट्टी गिराकर रास्ता बना दिया था. शनिवार की सुबह किशुन यादव व अन्य ने उक्त जमीन पर गिरायी गयी मिट्टी को हटा रहा था. इसी बीच अरुण यादव व उसके परिवार के लोग मिट्टी हटाने से मना करने गये. दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज होने लगी. देखते ही देखते दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये. ईंट-पत्थर चलने लगे, जिसमें उक्त सभी लोग घायल हो गये. अरुण ने बताया कि दो दिन पूर्व सड़क पर मिट्टी गिराया था. इसको लेकर शुक्रवार को किशुन समेत अन्य लोग मेरे घर मे घुस कर मारपीट व लूटपाट की थी. कई कीमती सामान से भरा बक्सा व कागजात लेकर भाग गये. शुक्रवार को उनके विरुद्ध थाना में लिखित शिकायत की गयी थी. इसी के विरोध में उक्त लोग शनिवार सुबह मिट्टी हटाने का बहाना बनाकर सड़क पर गढ्ढा खोद रहे थे. इसे रोकने गये, तो मारपीट की. कहा कि ईंट-पत्थर चलने पर हमलोगों ने अपने घर में घुसकर जान बचायी.सूचना पर गांव पहुंचे थाना प्रभारी
घटना की सूचना मिलते ही बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे और मामला को शांत कराया. कहा कि दोनों पक्षों से मामले की जानकारी ली गयी है. आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
