Giridih News :जमीन विवाद को ले दो पक्षों में मारपीट, दस जख्मी

Giridih News :देवरी थानांतर्गत हरला पंचायत के भोजपुरो गांव में जमीन को लेकर चल रही पुरानी रंजिश में शनिवार की सुबह दो पक्ष भिड़ गये. दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट व रोड़ेबाजी की घटना में दोनों पक्ष के दस लोग घायल हो गये.

By PRADEEP KUMAR | October 4, 2025 11:25 PM

इस मामले में देवरी पुलिस पूछताछ के लिए पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. घायलों में एक पक्ष के गोपाल यादव (60), महादेव यादव (30), रीना देवी (25), रिंकी देवी (25), माला देवी (55) हैं. दूसरे पक्ष के दिलीप यादव (27), पारो यादव (70), संजय यादव (32), रूबी देवी (30), प्रमिला देवी (40) घायल हो गये. सीएचसी देवरी में उपचार के बाद रीना देवी, महादेव यादव, गोपाल यादव, माला देवी तथा संजय यादव व रूबी देवी को गिरिडीह रेफर कर दिया गया है. इस संबंध में देवरी के थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई है. इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है