Giridih News :बेंगाबाद में मेला के विवाद में दो पक्ष भिड़े, पांच लोग घायल

Giridih News :बेंगाबाद थाना की जरूआडीह पंचायत के कदमाटोल सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित मेले में दो पक्षों के बीच मामूली विवाद ने तुल पकड़ लिया है. एक पक्ष के नहीं पहुंचने से विवाद निष्पादन के लिए शनिवार को बुलाई गयी पंचायत में कोई फैसला नहीं हो सका. बाद में दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गयी, जिसमें पांच लोग घायल हो गये. थाना में किसी ने शिकायत नहीं की है.

By PRADEEP KUMAR | October 4, 2025 11:23 PM

विवाद के निपटारा को लेकर शनिवार को आहूत पंचायती में एक पक्ष के लोगों के नहीं पहुंचने पर मुखिया ने भी संदेश भेजा. इसके बावजूद दूसरे पक्ष के लोग पंचायत में नहीं पहुंचे तो तनाव बढ़ गया. मुखिया राजकुमार सिंह के अनुसार पंचायत में रोहित पोद्दार के तरफ से लोग नहीं पहुंचे तो पंचायत स्थगित कर दी गयी. बाद में वह अपने भाई के साथ बाइक से शनिवार की दोपहर को डाकबंगला जा रहे थे. इस दौरान चौक के पूर्व रोहित पोद्दार ने उसे अपने घर के पास रोक लिया और जानलेवा हमला बोल दिया. इससे उसके सर और हाथ में गंभीर चोट आयी है, जबकि उसका भाई भी घायल हो गया. उसने नगदी और अंगूठी भी छीन लेने का आरोप लगाया है.

दूसरे पक्ष ने मुखिया पर लगाया घर आकर मारपीट का आरोप

दूसरे पक्ष के रोहित पोद्दार का कहना है कि पंचायत में बुलाकर उसके साथ मारपीट की रणनीति बनायी गयी थी. इस बात की भनक लग जाने से वह पंचायत में नहीं गये. इसके बाद मुखिया अपने समर्थकों के साथ उसके घर पर आ गया और मारपीट करने लगा. जमकर पिटाई करने से उसका सर फट गया है. बीच-बचाव करने आये उसके भाई मणिकांत पोद्दार और भाभी जुली देवी को भी गंभीर चोटें आयी हैं. फिलहाल दोनों पक्ष अपने-अपने स्तर से इलाज करवा रहे हैं.

आवेदन मिलने पर होगी प्राथमिकी : थाना प्रभारी

बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि मारपीट की सूचना मिलने पर वे डाकबंगला पहुंचे. दोनों पक्षों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है