Giridih News :बाइक की टक्कर में सड़क पर गिरे दो फैक्ट्री कर्मियों को ट्रेलर ने कुचला, मौत

Giridih News :मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टुंडी रोड स्थित वनांचल कॉलेज के समीप गुरुवार की सुबह सड़क दुर्घटना में दो मजदूरों की मौत हो गयी. मृतकों में पचंबा थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी मो. अनीश अहमद और झगरी निवासी शंकर साव थे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 11:18 PM

हादसा. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टुंडी रोड स्थित वनांचल कॉलेज के पास टकरायीं दो बाइक

मृतकों में पचंबा के मोहनपुर का मो. अनीश अहमद व झगरी का शंकर साव

औद्योगिक इलाके की एक फैक्ट्री में काम करने निकले थे दोनों

कुचलने के बाद वाहन समेत फरार हो गया चालक

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टुंडी रोड स्थित वनांचल कॉलेज के समीप गुरुवार की सुबह सड़क दुर्घटना में दो मजदूरों की मौत हो गयी. मृतकों में पचंबा थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी मो. अनीश अहमद और झगरी निवासी शंकर साव थे. दोनों अपने घर से मोटरसाइकिल से औद्योगिक इलाके की एक फैक्ट्री में काम करने के लिए निकले थे. रास्ते में इनकी मोटरसाइकिल की एक अन्य मोटरसाइकिल से टक्कर हो गयी. इसके बाद दोनों बीच सड़क पर गिर गये. धनबाद की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने दोनों पर वाहन चढ़ा दिया और फरार हो गया. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. जानकारी मुफस्सिल थाना पुलिस को दी गयी. एसडीपीओ जीतवाहन उरांव मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम महतो, ताराटांड़ थाना प्रभारी सुशांत चिरंजीवी के साथ पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और छानबीन की. मृतक के मोबाइल नंबर से उनकी पहचान हो पायी और फिर जानकारी दोनों के परिजनों को दी गयी.

आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क, मंत्री के आश्वासन पर माने : घटना से गुस्साए मृतक के परिजनों व आक्रोशित लोगों ने दोनों शवों को बीच सड़क पर रखकर गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और दोषी को पकड़ने के साथ मुआवजा देने की मांग करने लगे. सूचना मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को मिली. मंत्री भी मौके पर पहुंच गये और दोनों के परिवारों को मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया, वहीं दोषी के भी खिलाफ कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया. दोनों मृतक के परिवारों को तत्काल सहायता राशि भी दी गयी. मंत्री के आश्वासन के बाद लोग सड़क से उठे. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने कहा कि उस समय उक्त रोड से तीन ट्रेलर वाहन पार हो रहे थे. तीनों का नंबर निकाल लिया गया है. पुलिस की टीम उसे पकड़ने में लगी है. जल्द ही पकड़ लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है