Giridih News :क्रिसमस पर उसरी फॉल व क्रिश्चियन हिल में उमड़े पर्यटक

Giridih News :क्रिसमस के अवसर पर गुरुवार को उसरी वॉटर फॉल और बोड़ो स्थित क्रिश्चियन हिल में पर्यटकों की भीड़ उमड़ी. छुट्टी होने के कारण शहरवासी परिवार के साथ यहां पहुंचे.

By PRADEEP KUMAR | December 25, 2025 11:06 PM

वाटर फॉल में सैलानियों का उत्साह देखते ही बन रहा था. युवाओं और युवतियों ने झरने के पास तस्वीरें खींचकर इस खूबसूरत पल को कैमरे में कैद किया. वहीं, कई परिवारों ने पिकनिक का आनंद उठाया. देर शाम तक पर्यटकों की भीड़ लगी रही.

सुरक्षा व्यवस्था रही दुरुस्त

दोनों ही स्थलों पर भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की थी. पुलिस की टीम सतर्क रही. काफी संख्या में पुलिस दवान तैनात किये गये थे. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो भी पूरे समय मौजूद रहे. चेकपोस्ट पर सामानों की जांच की जा रही थी, ताकि कोई शराब या नशे का अन्य सामान लेकर नहीं जा सकें और बच्चों व परिवारों के लिए माहौल सुरक्षित और आनंददायक रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है