Giridih news :प्रतिबंधित मांस ले जा रहे टोटो चालक को लोगों ने पुलिस को सौंपा

Giridih news :नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड पर शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने प्रतिबंधित मांस ले जाते टोटो चालक मो शमीम अंसारी को पकड़ लिया. कुछ युवक विरोध स्वरूप सड़क पर उतर आये और काफी देर तक हंगामा हुआ. इससे रोड जाम जैसी स्थिति बन गयी.

By PRADEEP KUMAR | October 10, 2025 11:00 PM

प्रतिबंधित मांस ले जा रहे टोटो चालक को लोगों ने पुलिस को सौंपा गिरिडीह. नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड पर शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने प्रतिबंधित मांस ले जाते टोटो चालक मो शमीम अंसारी को पकड़ लिया. कुछ युवक विरोध स्वरूप सड़क पर उतर आये और काफी देर तक हंगामा हुआ. इससे रोड जाम जैसी स्थिति बन गयी. इसके बाद घटना की जानकारी नगर थाना की पुलिस को दी गयी. घटना की सूचना मिलने पर नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रण में लाया. पुलिस ने टोटो और उसमें रखा प्रतिबंधित मांस जब्त कर लिया. टोटो चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. जांच में सामने आया कि यह मांस कुरैशी मोहल्ला के शेरू कुरैशी ने बेचने के लिए आरोपी को दिया था. इसके बाद पुलिस ने मो शमीम अंसारी की जांत करवा कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. डीएसपी नीरज सिंह ने बताया कि शेरू कुरैशी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है