Giridih News :शीर्ष नेता बिहार में तय करेंगे शीट शेयरिंग : कमलेश

Giridih News :कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने बिहार में शीट शेयरिंग को लेकर कहा कि कांग्रेस, राजद, झामुमो और लेफ्ट को मिलनेवाली सीट का निर्णय गठबंधन के शीर्ष नेता करेंगे. कहा कि बिहार चुनाव में वोट चोरी के मुद्दे का जबरदस्त प्रभाव दिखेगा.

By PRADEEP KUMAR | October 6, 2025 11:19 PM

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है. वोट चोरी का मामला हर किसी के जेहन में है. उक्त बातें उन्होंने गिरिडीह में पत्रकारों से बातचीत में कही. श्री कमलेश ने कहा कि वोट चोरी करके केंद्र की सत्ता पर भाजपा काबिज हुई है. महाराष्ट्र और कर्नाटक में भी वोट चोरी का मामला है. कहा कि वोट चोरी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कई बार चुनाव आयोग से सवाल किया है, पर कोई जवाब नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि वोट चोरी रोकने के लिए कांग्रेस ने हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया है.

पांच करोड़ हस्ताक्षर लेकर राष्ट्रपति को सौंपेंगे ज्ञापन

पूरे देश में पांच करोड़ हस्ताक्षर लेकर राष्ट्रपति को सौंपना है. कहा कि झारखंड में 25 लाख हस्ताक्षर कराने का लक्ष्य है. उन्होंने झारखंड में कांग्रेस के नये जिलाध्यक्षों को लेकर कहा कि नये सिस्टम से कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श करके जिलाध्यक्षों का एलान किया गया है. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश केडिया, नरेश वर्मा, अशोक विश्वकर्मा, दिनेश कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह, समीर राज चौधरी, बरूण सिंह, महमूद अली खान, पुरूषोत्तम चौधरी, अमित सिन्हा सहित कई कांग्रेसी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है