Giridih News: हजारीबाग रोड स्टेशन सहित धनबाद रेल मंडल में चला टिकट चेकिंग अभियान

Giridih News: धनबाद रेल मंडल में बड़े पैमाना पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार की रात तथा गुरुवार को हजारीबाग रोड स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया.

By MAYANK TIWARI | July 25, 2025 1:20 AM

अभियान में 958 यात्रियों को पकड़ा गये. उनसे 6,37,855 रुपये जुर्माना के रूप में वसूली गयी. पकड़े गये यात्रियों को उचित टिकट के साथ यात्रा करने की कड़ी हिदायत दी गयी. अभियान के दौरान स्टेशनों के अनारक्षित टिकट काउंटर पर यात्रियों की भीड़ देखी गयी. इसकी जानकारी वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक व वरीय जनसंपर्क अधिकारी धनबाद मो इकबाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है