Giridih News :अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में महिला समेत तीन की मौत
Giridih News :खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र में दुर्गापूजा के अवसर पर हुए सड़क हादसों तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं, तीन लोग घायल हो गये. इससे परिजनों की दुर्गापूजा फीकी हो गयी.
घटना महाअष्टमी से विजयादशमी तक घोड़थंभा ओपी क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर हुई. घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक पहली घटना महाअष्टमी की देर रात घोड़थंभा-डोरंडा मार्ग पर घटी. यहां चारपहिया वाहन ने एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में गोसाईंबीघा निवासी बाइक सवार अजय राय पिता बैकुंठ राय की मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है.
कार ने बाइक सवार को कुचला
दूसरी घटना नवमी की देर रात की है. अरखांगो में एक कार ने बाइक सवार को कुचल दिया. इसमें बाइक सवार हीरोडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मानिकबाद निवासी पवन राय पिता लक्ष्मण राय की मौत हो गयी. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया, लेकिन चालक फरार हो गया. गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है.
वाहन ने महिला को मारा
धक्का
तीसरी घटना निमाडीह गांव में शुक्रवार के अलसुबह घटी. एक अज्ञात वाहन ने एक मानसिक रूप से बीमार महिला को धक्का मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पंचनामा के बाद महिला का अंतिम संस्कार कर दिया. इधर, अलग-अलग जगहों पर तीन अन्य लोग भी घायल हो गये. उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश साहा, अहमद रजा, परमानंद यादव, लोकेश कुमार, कमलेश कुमार, रौशन सिंह समेत ग्रामीणों ने प्रशासन से त्योहार के दौरान सड़क सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
