Giridih News :सड़क दुर्घटना में बच्ची समेत तीन घायल

Giridih News :जमुआ-देवघर सड़क पर पथराटांड़ व चतरो-गावां सड़क में हरिरायडीह गांव के पास रविवार की रात में हुई दो अलग अलग अलग दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हो गये. तीनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया.

By PRADEEP KUMAR | August 17, 2025 10:52 PM

जमुआ-देवघर सड़क पर पथराटांड़ व चतरो-गावां सड़क में हरिरायडीह गांव के पास रविवार की रात में हुई दो अलग अलग अलग दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हो गये. पथराटांड़ (सुखलजोरिया) के पास बाइक सवार देवरी थाना क्षेत्र के करमाटांड़ (घसकरीडीह) गांव निवासी दिनेश बेसरा घायल हो गया. वहीं, भेलवाघाटी पुलिस ने दिनेश बेसरा को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया. इधर, चतरो-गावां सड़क पर हरिरायडीह गांव के पास बाइक की चपेट में आकर मुकेश यादव की पुत्री संगीता कुमारी (14) घायल हो गयी. वहीं, बाइक सवार गावां थाना क्षेत्र के शांढ़ा का विवेक सिंह (36) भी घायल हो गया. दोनों को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है