Giridih News :आग लगने से खलिहान में रखा हजारों का धान जला

Giridih News :गावां थानांतर्गत गदर पंचायत के किसान जितेंद्र यादव के खलिहान में अचानक आग लग जाने से पुआल व धान का बीड़ा आदि जल गये.पीड़ित ने बताया कि हजारों का नुकसान हो गया.

By PRADEEP KUMAR | December 10, 2025 11:01 PM

पीड़ित किसान जितेंद्र ने बताया कि खेतों से धान की कटाई कर उसे खलिहान में जमा किये थे और कुछ खेतों से धान लाना बाकी था. धान की झराई करवाना बाकी था, कि अचानक कुछ लोगों को खलिहान से धुआं और आग की लपटें निकलते दिखीं. हो-हल्ला सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और पानी आदि से बुझाने का प्रयास काम नहीं आया.

पशुओं को खिलाने का चारा

नहीं बचा

खलिहान में रखा सारा धान जलकर राख हो गया. पीड़ित ने बताया कि हजारों का नुकसान हो गया. कहा कि अब साल भर मवेशी को खिलाने का चारा तक नहीं बचा. घटना की जानकारी मिलते ही भाकपा माले प्रखंड सचिव सकलदेव यादव ने सीओ अविनाश रंजन से पीड़ित किसान को मुआवजा देने की मांग की. मौके पर बिनोद यादव, संजय दास, उमेश यादव, शमशेर, विजय यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है