Giridih News :चोरों ने मस्जिद से इन्वर्टर समेत अन्य सामग्री चुरायी

Giridih News :बेंगाबाद थाना क्षेत्र की मानजोरी पंचायत के मंडरडीह गांव में स्थित अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमिन मस्जिद में शुक्रवार की रात चोरी हो गयी. इससे लोगों में काफी आक्रोश है.

By PRADEEP KUMAR | December 13, 2025 10:27 PM

शनिवार की अलसुबह जब स्थानीय बुजुर्ग फजर की नमाज की अजान देने के लिए मस्जिद पहुंचे, तो उन्हें कई सामान गायब मिले. उन्होंने ग्रामीणों को सूचना देकर मस्जिद बुलाया गया. छानबीन में पता चला कि मस्जिद से चोरों ने इन्वर्टर, जलापूर्ति मशीन और अन्य सामग्री चोरी कर ली है.

पुलिस से की शिकायत

ग्रामीणों ने अपने स्तर से छानबीन की, चोरी हुये सामानों का पता नहीं चल पाया. परेशान होकर मस्जिद कमेटी के सदस्यों ने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी है. जानकारी मिलने के बाद बेंगाबाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है