Giridih News :कुंभ नहाने गये थे दंपती, घर में हो गयी चोरी

Giridih News :गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर निवासी सोनू सिंह के घर से हजारों की संपत्ति चोरी हो गयी. बताया जाता है कि सोनू सिंह अपनी पत्नी के साथ कुंभ नहाने 15 फरवरी को प्रयागराज गये थे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 12:01 AM

गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर की घटना

गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर निवासी सोनू सिंह के घर से हजारों की संपत्ति चोरी हो गयी. बताया जाता है कि सोनू सिंह अपनी पत्नी के साथ कुंभ नहाने 15 फरवरी को प्रयागराज गये थे. 18 फरवरी को उनके पिता ने फोन कर सूचना दी कि चोरों ने दरवाजा तोड़कर घर में चोरी कर ली है. बक्सा घर से थोड़ी दूर पर फेंक दिया था. सोनू सिंह ने बताया कि चोरों ने लगभग 45 हजार रुपये नगद के अलावा करीब एक लाख के जेवरात, कांसा पीतल के बर्तन, टोटो का चार्जर आदि की चोरी कर ली. घर के बगल में लगे सीसीटीवी फुटेज में दो युवकों को घर से सामान ले जाते दिखा. दोनों युवक अपना चेहरा ढंक रखा था. इस संबंध में भुक्तभोगी सोनू सिंह के पिता महावीर सिंह ने मुफ्फसिल थाना में शिकायत की है. थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है