Giridih News :चरकापत्थर में पूर्व नक्सली कमांडर लखन यादव को गोलियों से भूना, मौत

Giridih News :चरकापत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत थमहन पंचायत के चिल्काखांड़ निवासी पूर्व नक्सली कमांडर लखन यादव की शनिवार देर शाम बाराटांड़ गांव के पास अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी.

By PRADEEP KUMAR | December 28, 2025 11:38 PM

चरकापत्थर में पूर्व नक्सली कमांडर लखन यादव को गोलियों से भूना, मौतचरकापत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत थमहन पंचायत के चिल्काखांड़ निवासी पूर्व नक्सली कमांडर लखन यादव की शनिवार देर शाम बाराटांड़ गांव के पास अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना मिलते ही चरकापत्थर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लखन यादव झारखंड-बिहार की सीमा पर चिहरा थाना क्षेत्र के बोंगी में सड़क निर्माण कंपनी की जेसीबी जलाने के मामले में संलिप्त रहा था. पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है. जानकारी के अनुसार, लखन बाराटांड़ आदिवासी टोला में तीन दिनों तक चलने वाले क्रिसमस (सोहराय) कार्यक्रम में शामिल होने शनिवार देर शाम पहुंचा था. घात लगाये अज्ञात हमलावरों ने उस पर गोलियां चला दीं. बताया जाता है कि उसे आधा दर्जन से अधिक गोलियां मारी गयीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

कई मामलों में था आरोपित

बता दें कि लखन यादव झाझा जीआरपी लूटकांड, बोंगी में सड़क निर्माण कंपनी की जेसीबी जलाने सहित कई नक्सली घटनाओं का आरोपित था. वर्ष 2020 में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. उसकी निशानदेही पर घर के पास से हथियारों का जखीरा भी बरामद किया गया था. फिलहाल वह जमानत पर बाहर था. पुलिस हत्या के कारणों व आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है