Giridih News :राशन नहीं मिलने से परेशान कार्डधारकों ने किया प्रदर्शन
Giridih News :तेलोनारी पंचायत अंतर्गत चरघरा गांव के कार्डधारकों ने दिसंबर माह का अनाज नहीं मिलने पर रविवार को गांव में रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. एमओ और डीएसओ पर राशन वितरण में मनमानी का आरोप लगाया.
ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व में गांव के कार्डधारियों का राशन स्थानीय डीलर कृष्णा प्रसाद वर्मा से मिलता था. उनकी छुट्टी पर चले जाने के बाद गमतरिया के डीलर राकेश रंजन से राशन ग्रामीणों को मिल रहा था, लेकिन दिसंबर माह का अनाज देने से उक्त डीलर साफ मना कर रहा है. कहा है कि पूर्व में डीलर बदलने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने डीएसओ और एमओ को आवेदन भी दिया, लेकिन इस पर कोई पहल नहीं की गयी. अब गमतरिया गांव के डीलर अनाज नहीं दे रहे हैं. अनाज किस डीलर से मिलेगा, इसका भी कोई अता पता नहीं है. कहा कि एमओ कार्यालय का घेराव करेंगे.
इनकी रही
उपस्थिति
मौके पर निर्मल महतो, रीतलाल महतो, रामजी वर्मा, रामेश्वर प्रसाद वर्मा, योगेंद्र वर्मा, मनोहर वर्मा, प्रमिला देवी, निशा किस्कू, तालो देवी, सोनालाल हांसदा, रजनी देवी, सुनील किस्कू, सीताराम किस्कू, प्रवीण किस्कू सहित दर्जनों कार्डधारक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
