Giridih News :बच्चों के बीच हुए विवाद में भिड़े बड़े, पांच घायल

Giridih News :नगर थाना क्षेत्र के भंडारीडीह में रविवार को आपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमें पांच लोग घायल हो गये. घायलों में मो इजहार, आमीना खातून, रोजी परवीन, रेशमी परवीन और बेबी परवीन शामिल हैं.

By PRADEEP KUMAR | December 28, 2025 11:48 PM

घायल रोजी ने बताया कि रविवार को बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआथा. विवाद के बाद जब घर के सदस्य मामले की जानकारी लेने के लिए दूसरे पक्ष के पास पहुंचे, तो वहां मौजूद लोगों ने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के दौरान घर के कई सदस्य घायल हो गए. पीड़िता ने बताया कि घटना के बाद परिवार के सभी सदस्य किसी तरह जान बचाकर घर के अंदर चले गये. आरोप लगाया कि इसके बावजूद दूसरे पक्ष के लोग घर के बाहर खड़े होकर गाली-गलौज करते रहे.

सूचना पर पहुंची पुलिस, कुछ लोगों को हिरासत

में लिया

स्थिति बिगड़ती देख पीड़ित परिवार ने नगर थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मारपीट में शामिल कुछ लोगों को हिरासत में लेकर थाना ले आयी. इसके बाद पीड़ित परिवार भी थाने पहुंचा. पीड़ित पक्ष ने घटना को लेकर आवेदन दिया. नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और कुछ लोगों को हिरासत में लिया. उनसे पूछताछ की जा रही है. पूरे मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है