Giridih News :युवक की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस को शव उठाने से रोका
Giridih News :भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के जगसीमर गांव के उपेंद्र यादव उर्फ राकेश (33) की मौतसे भेलवाघाटी पंचायत के लोगों में आक्रोश है. सोमवार की सुबह भेलवाघाटी पंचायत सहित प्रखंड के कई गांव के लोग सीएचसी देवरी पहुंचकर घटना की जांच की मांग की.
ग्रामीणों ने देवरी पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी से शव उठाने से रोक दिया. ग्रामीणों का कहना था कि उपेंद्र की मौत के कारणों का खुलासा किया जाये. जब तक मौत के कारणों का पता नहीं चलता है, तब तक वे शव उठने नहीं देंगे.
पुलिस अधिकारियों के समझाने पर शांत हुए ग्रामीण
सूचना पर खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू, भेलवाघाटी के थाना ब्रजेश कुमार सदल-बल सीएचसी देवरी पहुंचे. पुलिस अधिकारियों के समझाने पर ग्रामीण शांत हुए. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की मौत के मामले में जांच चल रही है. प्रथम दृष्टया में यह सड़क दुर्घटना का मामसा प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.
क्या है घटना
उपेंद्र रविवार की शाम में फतेहपुर-भेलवाघाटी सड़क पर जमुनिया जंगल के पास बेहोशी हालत में मिला थी. उसे इलाज के लिए सीएचसी देवरी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उपेंद्र जगसीमर गांव के पलकधारी यादव का इकलौता पुत्र था. वह रविवार की शाम चतरो बाजार से वापस घर लौट रहा था, इसी दौरन जमुनिया के पास घटना घटी. इधर, युवक की मौत की घटना से आहत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. तीन बेटियों के लालन-पालन की चिंता परिजन को सता रही है. पोस्टमार्टम के सोमवार शाम चार बजे शव गांव पहुंचा, जिससे पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. भेलवाघाटी के मुखिया विकास कुमार, पंसस छोटेलाल बास्के, समाजसेवी जागेश्वर यादव, अर्जुन यादव, अजीत शर्मा, मुस्तकीम अंसारी, अहमद अंसारी ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
