पुलिस ने भुवनेश्वर की बहू रेखा देवी और उसकी तीन बहनों को हिरासत में ले लिया है. तीनों से थाने में पूछताछ चल रही है. योगेंद्र राम ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसके घर में छोटी-छोटी बात को लेकर सास-बहू के बीच पूर्व में विवाद होता रहता था. परिवार के सदस्य समझौता करवा देते थे. शुक्रवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे उसके भाई सुरेश राम की पत्नी रेखा देवी ने अपने मायके के कुछ लोगों को बुलवा लिया. आरोपों के अनुसार, भुवनेश्वर दास और उनकी पत्नी के साथ मायके वालों ने बातचीत के दौरान गाली-गलौज शुरू कर दी. बात मारपीट तक पहुंच गयी. आरोप है कि रेखा देवी के भाई छोटू रविदास पिता स्व. मेघन रविदास, अजय रविदास पिता छोटू रविदास दोनों डुमरी थाना क्षेत्र के नावाटांड़ निवासी, रेखा देवी की बहन मंजू देवी और उसके पति कैलाश रविदास दोनों निमियाघाट थाना क्षेत्र के नगड़ी निवासी और अंजू देवी पति गोवर्धन दास बोकारो जिले के पेक नारायणपुर थाना क्षेत्र के गोलहोकर निवासी ने उसके पिता के साथ जमकर मारपीट की.
लाठी-डंडे से पिटाई कर सड़क पर पटके और छाती पर चढ़ गये
आरोप है कि पांचों आरोपियों ने भुवनेश्वर दास को पीसीसी सड़क पर पटक दिया और छाती पर चढ़ गये. इस कारण उसके पिता बेहोश हो गये. घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग आये और भुवनेश्वर को इलाज के लिए धनबाद ले जाने लगे. बताया जाता है कि बुरी तरह घायल भुवनेश्वर दास की रास्ते में ही मौत हो गयी. परिजन भुवनेश्वर का शव लेकर सरिया थाना पहुंचे गये. मृतक के पुत्र योगेंद्र राम व नारायण राम ने पुलिस को बताया कि उनकी भाभी रेखा देवी के मायकेवाले घटना को अंजाम देकर सरिया थाना पहुंच गये. सरिया पुलिस ने तीन महिलाओं को हिरासत में ले लिया है. रेखा का पति सुरेश राम मुंबई में मजदूरी करता है. एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने बताया कि पुलिस शव को सरिया थाना लाकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है. प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. सूचना पाकर बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की निंदा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है