Giridih News :विश्वकर्मा समाज ने दिया एकजुटता पर जोर

Giridih News :विश्वकर्मा समाज वे रविवार को खंडोली में वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया. इस मिलन समारोह में जिले भर से सैकडों की संख्या में समाज के लोग शामिल हुए. मिलन समारोह की शुरुआत भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया.

By PRADEEP KUMAR | January 11, 2026 10:23 PM

इसके बाद समाज के लोगों ने एक-एक कर अपने विचार रखें. वक्ताओं ने समाज को एकसूत्र में बांधने पर जोर दिया. कहा कि एकता से ही समाज आगे बढ़ेगा. मिलन समारोह में समाज के लोगों ने समाज के युवाओं को आगे बढ़ाने और समाज की बेटियों की शादियों में मदद करने, शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करने वाले समाज के छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ाने समेत कई निर्णय लिये. अध्यक्षता कर रहे मुंशी विश्वकर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से समाज के लोगों को एक साथ मिलने का और उनके सुख-दुख को समझने का मौका मिलता है. हमारा प्रयास रहेगा कि समाज के लोगों को एकजुट कर समाज को आगे बढ़ाया जाये और समाज के होनहार छात्र-छात्राओं को मदद कर उन्हें उनके मंजिल तक पहुंचाने का काम करें.

इनकी रही उपस्थिति

मौके पर मनोज विश्वकर्मा, सुरेंद्र विश्वकर्मा, गोपाल विश्वकर्मा, मुखिया सुरेंद्र विश्वकर्मा, रामेश्वर विश्वकर्मा, परमेश्वर विश्वकर्मा, हीरालाल विश्वकर्मा, सुधीर विश्वकर्मा, रिंकू विश्वकर्मा, प्रकाश विश्वकर्मा, कन्हैया विश्वकर्मा, मदन विश्वकर्मा, दशरथ, जितेंद्र शर्मा, बिनोद शर्मा, संतोष शर्मा, गोपाल शर्मा, तिलकधारी विश्वकर्मा, अमरजीत विश्वकर्मा, गौरव विश्वकर्मा, मुरारी विश्वकर्मा, प्रकाश विश्वकर्मा, प्रमोद विश्वकर्मा, गौरव विश्वकर्मा, पुनीत विश्वकर्मा, रवींद्र विश्वकर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है