Giridih News :आवेदन के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से पीड़ित परेशान

Giridih News :ऑनलाइन खरीदारी से जुड़े एक साइबर फ्रॉड का मामला प्रकाश में आया है. इसमें न्यू बरगंडा प्रोफेसर कॉलोनी निवासी व एसबीआई से सेवानिवृत्त कर्मचारी शैलेश कुमार के खाते से 2,20,973 रुपये उड़ा लिये गये.घटना पिछले वर्ष 26 अप्रैल की है, लेकिन पीड़ित के आवेदन के बाद भी साइबर थाना ने कोई पहल नहीं की है.

By PRADEEP KUMAR | December 8, 2025 11:27 PM

पुलिस के पहल नहीं किया जाने से पीड़ित परेशान हैं. जानकारी के अनुसार शैलेश कुमार ने एक कंपनी का प्रोडक्ट ऑर्डर किया था. पार्सल आने पर पता चला कि उन्हें गलत सामान भेज दिया गया है. इसके बाद उन्होंने प्रोडक्ट को कैंसिल कर दिया. इसी सिलसिले में उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन आया. कॉल करने वाले ने खुद को कंपनी प्रतिनिधि बताया और रिफंड प्रक्रिया के नाम पर ओटीपी मांगा. पीड़ित ने जैसे ही ओटीपी साझा किया, उसके कुछ ही देर बाद उनके बैंक खाते से 2,20,973 रुपये निकाल लिया गया. पीड़ित ने तुरंत साइबर थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. लेकिन, शिकायत के डेढ़ वर्ष से अधिक बीतने के बाद भी कोई पहल नहीं हुई है.

क्या कहते साइबर डीएसपी

साइबर डीएसपी आबिद खान ने बताया कि उन्हें भी इस ठगी की जानकारी नहीं है. साइबर पुलिस इस प्रकरण की दोबारा जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेगी. उन्होंने लोगों से भी किसी भी स्थिति में ओटीपी, बैंक विवरण या निजी जानकारी किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ साझा नहीं करने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है