Giridih News :दवा दुकानों की दो दिवसीय जांच पूरी, नहीं मिली गंभीर अनियमितता
Giridih News :राज्य सरकार के निर्देश पर चार और पांच दिसंबर को पूरे जिले में दवा दुकानों की जांच की गयी. जिले में जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गयी, जिसका नेतृत्व गिरिडीह के चारों अनुमंडल के एसडीओ को कर रहे थे.
वहीं, सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते मुख्यालय में नेतृत्व किया. टीम में सीओ और ड्रग इंस्पेक्टर भी शामिल थे. टीम ने नगर क्षेत्र समेत ग्रामीण इलाकों की कई दवा दुकानों का औचक निरीक्षण किया. जांच के दौरान टीम ने दवाओं का वैध स्टॉक, बिना पर्ची दवा देने की स्थिति, फार्मासिस्ट का लाइसेंस, मरीजों को दवा दिये जाने का रिकॉर्ड, एच-1 श्रेणी की दवाइयों की बिक्री नियमों के अनुसार हो रही है या नहीं समेत अन्य बिंदुओं पर बारीकी से जांच की गयी.
टीम ने खंगाले स्टॉक से लेकर लाइसेंस तक
जिला मुख्यालय की भी अधिकतर दवा दुकानों की जांच हुई. अधिकारियों ने दुकानदारों को सभी लाइसेंस और रजिस्टर को अपडेट रखने की हिदायत भी दी. सदर एसडीएम ने बताया कि यह दो दिवसीय अभियान पूरी तरह सफल रहा. उन्होंने कहा कि यह रूटीन जांच अभियान है, जो हर छह महीने में होता है, ताकि दवा दुकानों में नियमों के पालन और मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. उन्होंने बताया कि इस बार की जांच में अब तक किसी भी दुकान में गंभीर अनियमितता नहीं पायी गयी है. हालांकि, दुकानदारों को सतर्क रहने और नियमों का अनुपालन करने की हिदायत दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
