Giridih News: टेलीकॉम दुकान से नकदी समेत पांच लाख की संपत्ति की चोरी
Giridih News: मंडरो बाजार का मामला, चोरों ने कई घरों को बनाया निशाना
Giridih News: देवरी प्रखंड अंतर्गत हीरोडीह थाना क्षेत्र के मंडरो बाजार (बरवाबाद) में बीती रात को चोरों ने कई दुकान समेत घरों से चोरी की. बाजार के मोहम्मद सरफराज अंसारी के आजाद टेलीकॉम नामक दुकान से पांच लाख की संपति की चोरी कर ली. सरफराज के मुताबिक चोरों ने दुकान के पीछे लगे गेट को तोड़ने का प्रयास किया, फिर सेंधमारी करने की कोशिश की. नाकाम रहने पर छत में लगे एस्बेस्टस को उखाड़कर दुकान में प्रवेश किया. दुकान में रखे मोबाइल फोन के 100 पीस डिस्प्ले, मोबाइल के कई उपकरण, ग्राहकों के द्वारा रिपेयरिंग के लिये दिये गये 30 एंड्रॉयड मोबाइल व दुकान के गल्ला में रखे 50 हजार रुपये सहित पांच लाख रुपये की संपति की चोरी कर ली. साथ ही दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का पूरा सेटअप उखाड़कर ले गये. बताया कि चोरी की सूचना हीरोडीह पुलिस को दी गयी है. इसके अलावा बाजार में ही आरफा जांच घर का ताला तोड़कर 1600 रुपये की सामग्री की चोरी कर ली गयी. वहीं एक कार शोरूम में चोरी करने का प्रयास किया गया. मंडरो (बरवाबाद) निवासी किशुन यादव के घर के पीछे हिस्से की खिड़की से घर में प्रवेश होकर साड़ी, कांसा पीतल का बर्तन, नकद राशि सहित पचीस हजार की संपति की चोरी कर ली गयी. चोरों ने निरंजन यादव के बंद घर को भी निशाना बनाया. निरंजन यादव की पत्नी प्रमिला देवी के मुताबिक चोरों के द्वारा उसके घर के सामने के गेट में लगे ताले को तोड़़कर साठ हजार की संपति की चोरी कर ली. इस संबंध में हीरोडीह के थाना प्रभारी महेश चंद्र ने बताया कि मोबाइल दुकान में चोरी होने की जानकारी मिली है. इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. घरों में चोरी जानकारी नहीं मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
