Giridih News :दामाद ने ससुराल में मचाया उत्पात, बाउंड्रीवाल ध्वस्त करायी

Giridih News : गादी गांव निवासी पिंटू मंडल ने अपने परिजनों के साथ अपने ससुराल जमुआ थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव पहुंचकर ससुर सुखदेव मंडल के घर के आगे बनी बाउंड्रीवाल को जेसीबी मशीन से ध्वस्त करवा दिया. मामला मंगलवार रात है.

By PRADEEP KUMAR | December 24, 2025 10:27 PM

झारखंडधाम. गादी गांव निवासी पिंटू मंडल ने अपने परिजनों के साथ अपने ससुराल जमुआ थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव पहुंचकर ससुर सुखदेव मंडल के घर के आगे बनी बाउंड्रीवाल को जेसीबी मशीन से ध्वस्त करवा दिया. मामला मंगलवार रात है. गांववालों ने इसकी सूचना जमुआ पुलिस को दी. सूचना पर एएसआई हरेंद्र सिंह सदल-बल गांव पहुंचे. घटना के समय ससुराल में ससुर व साला कोई नहीं था. सास और उसकी पत्नी उर्मिला देवी और उसके दो छोटे बच्चे वहां मौजूद थे. सभी खाना खाकर सोने की तैयारी में थे.

महिला ने पति, ससुर व देवर पर लगाया आरोप

इसी बीच उर्मिला का पति पिंटू मंडल, ससुर भीमलाल मंडल और देवर दुलारचंद मंडल पहुंचे और जेसीबी मशीन से चहारदीवारी ध्वस्त करवा दिया. दीवार गिरने की आवाज सुनकर उर्मिला और उसकी मां ने छत पर पहुंची, लेकिन तब तक दीवार गिर चुकी थी. हो-हल्ला करने पर ग्रामीण को जुटते देख आरोपित जेसीबी लेकर भाग गये. घर से कीमती सामान का भी ले जाने का आरोप लगाया गया है. उर्मिला का आरोप है कि ससुरालवाले उसकी जान मारने की नीयत से आये थे. सभी हथियार से लैस थे. कहा कि उसकी शादी वर्ष 2021 में हुई थी. कुछ दिन ठीकठाक रहा. उसके के बाद से ही ससुराल वाले मारपीट व गाली-गलौज करने लगे. तंग आकर रविवार को वह अपने मायके चली आयी. कहा कि पति दहेज की मांग करते हैं. दहेज में वह चार पहिया मांग रहे हैं. मेरे माता व पिता इसे देने की स्थिति में नहीं हैं. इसलिए ससुराल वालों ने आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया. सूचना पर मुखिया विकास मंडल व वार्ड सदस्य कृष्णदेव मोदी पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है