Giridih News :पुत्र, पुत्रवधू व समधी पर मारपीट का आरोप

Giridih News :सरिया थाना क्षेत्र के कपिलो (भेलवाटांड़ टोला) गांव निवासी नारायण यादव (73) ने अपने पुत्र रिंकू यादव पुत्रवधू सविता देवी तथा समधी दयाल यादव पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है. वहीं, घर के दरवाजा तोड़कर बॉन्ड पेपर व अन्य कागजात लूटकर ले जाने की बात भी कही है.

By PRADEEP KUMAR | December 13, 2025 10:52 PM

पुलिस को आवेदन देकर कहा गया है कि वह सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं. वह अपनी पत्नी के साथ घर में थे. शुक्रवार की शाम लगभग 5:30 बजे उसका पुत्र रिंकू यादव पुत्रवधू सविता देवी तथा समधी दयाल यादव तीनों एक साथ आये और गालियां देने लगे. 50 हजार रुपये की मांग की. रकम नहीं देने पर कुल्हाड़ी से दरवाजा तोड़ दिया.

जेवरात व बैंक के बॉन्ड पेपर भी ले गये

घर में रखे सोने-चांदी के कीमती जेवरात तथा बैंक ऑफ इंडिया इसरी बाजार शाखा का तीन लाख का फिक्स्ड बॉन्ड पेपर भी ले गये. विरोध करने पर पुत्र तथा पुत्रवधू ने उसे और उसकी पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया. जेवर तथा बॉन्ड पेपर रिंकू ने अपने ससुर को दे दिया. हो हल्ला होने पर पड़ोसी जुटे और मामला शांत कराया. ग्रामीणों ने आश्वासन दिया कि दूसरे दिन लूटे गये आभूषण वह बॉन्ड पेपर को वापस दिला दिया जाएगा. शनिवार की सुबह जब वह घर से निकल रहे थे. उक्त तीनों लोगों ने पुन: दुर्व्यवहार व मारपीट की. पूर्व में भी पुत्र तथा पुत्रवधू मारपीट करते थे. सरिया पुलिस ने बताया कि आवेदन मिलने पर जांचोंपरांत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है