Giridih News :शीशम का पेड़ झुका, आठ घंटे आवागमन ठप

Giridih News :शहरी क्षेत्र में सर जेसी बोस स्कूल के पास शुक्रवार को एक बड़ा शीशम का पेड़ सड़क पर अचानक झुक गया. इससे सड़क की दोनों ओर यातायात पूरी तरह ठप हो गया. सूचना मिलते ही वन और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची. आठ घंटे बाद पेड़ को हटाया जा सका. इस दौरान आवागमन बाधित रहा.

By PRADEEP KUMAR | August 1, 2025 10:03 PM

शहरी क्षेत्र में सर जेसी बोस स्कूल के पास शुक्रवार को एक बड़ा शीशम का पेड़ सड़क पर अचानक झुक गया. इससे सड़क की दोनों ओर यातायात पूरी तरह ठप हो गया. सूचना मिलते ही वन और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल पेड़ हटाने का काम शुरू किया. बताया गया कि बिजली तार के कारण गुरुवार को पेड़ में आग लग गयी. आंशिक रूप से जला हुआ पेड़ शुक्रवार की सुबह वह सड़क की ओर झुक गया. आवागमन अवरुद्ध होने से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. सूचना पर पहुंची वन व बिजली विभाग की टीम ने सड़क के दोनों ओर बैरिकेडिंग कर दी गई. करीब आठ घंटे की मशक्कत के बाद पेड़ को काटकर हटाया गया. इसके बाद सड़क पर आवागमन बहाल हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है