Giridih News :सड़क दुर्घटना में घायल दूसरे युवक की भी मौत

Giridih News :बेंगाबाद-गिरिडीह एनएच पर दामोदरडीह के पास बाइक और ट्रैक्टर के बीच टक्कर में गंभीर रूप से घायल महतोडीह गांव के शेखावत (20) की मौत हो गयी.

By PRADEEP KUMAR | December 26, 2025 11:14 PM

परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए रांची ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. इसके पूर्व गुरुवार की शाम में इमरान (24) की घटनास्थल पर मौत हो गई थी. दोनों युवक रांची में रहकर पढाई कर रहे थे. इमरान नीट की तैयारी कर रहा था. वहीं, शेखावत प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था. दोनों युवकों की हुई मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को दोनों का शव गांव पहुंचने पर माहौल गमगीन हो गया. शाम में दोनों युवकों का गांव के कब्रिस्तान में मिट्टी-मंजिल की गयी.

गुरुवार की देर शाम घटी थी

घटना

मालूम रहे कि दोनों युवक बाइक से गिरिडीह गये थे. वापस लौटने के क्रम में देर शाम को दामोदरडीह के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये थे. बेंगाबाद पुलिस ने वाहन चालक व मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ट्रैक्टर की खोजबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है