Giridih News :रेल संपत्ति के साथ आरपीएफ ने एक को किया गिरफ्तार

Giridih News :रेलवे संपत्ति की चोरी के साथ आरपीएफ ने एक युवक को गिरफ्तार किया गया. उसके विरुद्ध आरपीएफ पोस्ट हजारीबाग रोड स्टेशन में कांड अंकित किया गया.

By PRADEEP KUMAR | December 7, 2025 10:50 PM

गिरफ्तार युवक को रविवार को रेलवे न्यायाधीश धनबाद के समक्ष प्रस्तुत किया गया. आरपीएफ के उप निरीक्षक लखनदेव सिंह ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर लगभग 2:00 बजे वह प्रधान आरक्षित प्रमोद कुमार सिंह व महिला आरक्षी सुष्मिता रानी के साथ वे गश्त लगा रहे थे. उन्होंने देखा कि प्लेटफॉर्म के दक्षिण दिशा में बने हुये रोड से एक युवक बाइक से कबाड़ ले जाते दिखा. शक के आधार पर कबाड़ का सामान ले जा रहे व्यक्ति को रोककर पूछताछ की गयी. उसने अपना नाम साजन विश्वास (25) पिता मोहन विश्वास, बंदाखोला, थाना-नाकासिपारा, जिला-नदिया (पश्चिम बंगाल) बताया.

बरामद सामग्री

जांच में उसके पास से रेलवे इंजीनियरिंग विभाग का लोहे का चांर अदद पेंड्रोल क्लिप व चार फिश प्लेट में लगने वाला नट, दो लोहे की सीढ़ी का टुकड़ा मिला. कड़ाई से पूछताछ में उसने बताया कि उसने इसकी चोरी हजारीबाग रोड स्टेशन के आगे से की है. कहा कि वह पहली बार चोरी की है. उसने अपनी गलती को स्वीकार की. युवक के पास से रेलवे की संपत्ति के अलावा बाइक संख्या जेएच 02 सी 0685 को जब्त किया गया. उसकी गिरफ्तारी की सूचना उसके पिता मोहन विश्वास को दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है