Giridih News :खरियोडीह-घोरंजी सड़क को दो जगह काटा, चलना मुश्किल
Giridih News :खरियोडीह-घोरंजी (मंडरो) सड़क को संवेदक ने दो जगह काट दिया है. इधर, डायवर्सन पानी भरे कीचड़ वाले खेत में बना दिया गया है. इससे आवागमन करने में परेशानी हो रही है.
देवरी प्रखंड के महत्वपूर्ण सड़कों में शामिल खरियोडीह-घोरंजी (मंडरो) मुख्य सड़क पर इन दिनों आवागमन करना मुश्किल हो गया है. सड़क में सिकरुडीह-खरियोडीह के बीच पुलिया निर्माण के लिए संवेदक ने सड़क को दो जगह काट दिया है. डायवर्सन पानी भरे व कीचड़ वाले खेत में बना दिया गया है. इससे आवागमन करने में परेशानी हो रही है. देवरी प्रखंड मुख्यालय सहित बिहार के सीमा क्षेत्र मंडरो, खोरीमहुआ, राजधनवार सहित अन्य शहर जाने की यह मुख्य सड़क है. दो साल पूर्व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत खरियोडीह, सिकरुडीह, ढेंगाडीह, बेलाटांड़, जरियाबागी, सिरनाटांड़ तक करीब 10 किमी लंबी इस सड़क का शिलान्यास किया गया था. संवेदक ने बरसात के पूर्व पुलिया बनाने के नाम पर इस मुख्य मार्ग को दो जगहों पर काट कर छोड़ दिया है. डायवर्सन होकर पैदल चलना भी मुश्किल हो गयी है. इस संबंध में कनीय अभियंता विक्रम कुमार दास ने बताया कि डायवर्सन को मिट्टी मोरम डालकर दुरुस्त किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
