Giridih News :दो प्रखंडों को जोड़ने वाली सड़क हुई जर्जर, बढ़ी परेशानी

Giridih News :बगोदर प्रखंड की पंचायतों में सड़क की स्थिति खराब है. इसमें बगोदर-विष्णुगढ़ प्रखंड को जोड़ने वाली अटका पूर्वी पंचायत के बुढ़ाचांच सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गयी है.

By PRADEEP KUMAR | December 1, 2025 11:23 PM

ग्रामीणों में सड़क की बदहाल स्थिति को देखकर जनप्रतिनिधियों के प्रति नाराजगी भी है. लंबे समय से सड़क की यह स्थिति है, लेकिन इसकी मरम्मत को लेकर कोई पहल नहीं की जा रही है. सड़क जर्जर होने से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

एक दशक पूर्व बनी थी सड़क

बता दें कि दो प्रखंडों को जोड़ने वाली अटका पूर्वी पंचायत के बुढ़ाचांच से बिरहोरटंडा रोड एक दशक पूर्व बना था. वर्तमान में सड़क की स्थिति यह है कि इस पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. बाइक चालक प्राय: इस सड़क पर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. दो किमी लंबी यह सड़क बिरहोरटंडा जाने के लिए प्रयोग करते हैं. वहीं, दूसरी ओर विष्णुगढ़ प्रखंड का भी पहुंच पथ है. अटका पूर्वी पंचायत के तुरी टोला पारटांड़ को जोड़ता है. दूसरी ओर विष्णुगढ़ प्रखंड के चलकरी, खरना के लोगों का यह मुख्य मार्ग है. 2014-15 में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत इसका निर्माण हुआ था. पिछले तीन-चार सालों से सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गये हैं. हल्की बारिश में गड्ढों में पानी भर जाता है. सैकड़ों की संख्या राहगीरों और बाइक चालक इस सड़क के आनाजाना करते हैं. सड़क बनाने की मांग एक बार फिर आवाज लोगों ने उठायी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जीटी रोड अटका के लक्षीबागी, यमुना नगर के लोगों को इस सड़क से विष्णुगढ़ जाने में सहूलियत होती है. वहीं, तुरी टोला के लोग अटका बाजार में समान बेचने और खरीदने के लिए भी आते-जाते हैं. दो किमी तक सड़क में अब सिर्फ बोल्डर ही नजर आता है. ग्रामीणों ने सांसद अन्नपूर्णा देवी व विधायक नागेंद्र महतो से सड़क निर्माण की दिशा में पहल की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है