Giridih News: राजधनवार में दूसरे दिन भी जारी रहा माले का अनिश्चितकालीन धरना

Giridih News: 10 सूत्री मांगों को लेकर भाकपा माले चल रहा ‘घेरा डालो, डेरा डालो आंदोलन

By MANOJ KUMAR | August 30, 2025 12:52 AM

Giridih News : जनसवालों से जुड़े 10 सूत्री मांगों को लेकर भाकपा माले का अनिश्चितकालीन घेरा डालो, डेरा डालो धरना कार्यक्रम धनवार प्रखंड परिसर में दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा. प्रखंड सचिव कयूम अंसारी, माले नेता विनय संथालिया, जयंती चौधरी, शंकर पासवान आदि के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता व समर्थक धरना स्थल पर डटे रहे. पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने पदाधिकारियों को चेतावनी देते हुए गरीब-गुरबों व मजदूर-किसानों को परेशान नहीं करने की अपील की. उन्होंने कैंप लगाकर दाखिल-खारिज करने तथा पट्टाधारी दलितों को उनकी जमीन पर दखल कब्जा दिलाने की जरूरत बतायी. कहा कि स्वीकृति के बावजूद अबुआ आवास व मईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते में राशि नहीं डाला जाना बड़ा सवाल है. स्वीकृति मिल जाने से कई लाभुक अपना जर्जर पुराना मकान तोड़ दिये हैं और राशि नहीं मिलने से बेघर हो गए हैं. पदाधिकारी इसे हल करें नहीं तो आंदोलन को तेज किया जाएगा. कार्यक्रम को विनय संथालिया, कयूम अंसारी, रामदेव यादव, शंकर पासवान, बालमुकुंद यादव, जयंती चौधरी, कौशल्या दास आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर जिप सदस्या पिंकी भारती, कार्तिक दास, नितेश कुमार, सजरुल अंसारी, बालेश्वर यादव, सरिता देवी, कांग्रेस यादव, शैरा बानो, रबुना खातून, सजरुल अंसारी, अनीता दास, शंकर दास, नरेश यादव, सुभाष यादव, राजकुमार दास, उमेश दास, प्रकाश रजक, संतोष यादव, कारू दास, भिखारी यादव, कैलाश सिंह, बबलू दास, अर्जुन दास, चम्पा देवी आदि सैकड़ों की संख्या में माले कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है