Giridih News: निर्धारित रुट से निकलेगा ईद मिलादुन्नबी का जुलूस

Giridih News: ईद मिलादुन्नबी को ले बगोदर थाना में बैठक

By MANOJ KUMAR | September 4, 2025 12:12 AM

Giridih News: बगोदर थाना में ईद मिलादुन्नबी को शांतिपूर्ण माहौल में मनाये जाने को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में थाना प्रभारी विनय कुमार यादव, बगोदर सीओ प्रवीन कुमार मौजूद थे. बैठक में कहा गया कि ईद मिलादुन्नबी को लेकर निकाले जाने वाले जुलूस रूट निर्धारित किया गया है. उसका ही पालन किया जाये. इसके अलावा सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन किया जाना चाहिए. वहीं समाजसेवी मो अमजद ने कहा कि बिजली और पानी की व्यवस्था जगह-जगह किया जाये, ताकि जुलूस में शामिल लोगों को परेशानी न हो. मौके पर पुअनि अंजन कुमार, पुअनि जय प्रकाश कुमार के अलावे जिप सदस्य शेख तैयब, मुखिया मुनेजा खातून, सदर चांद खान, सरवर खान, अमजद खान, मुस्तकीम अंसारी, इश्तियाक अंसारी, इलियास अंसारी, प्रयाग मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है