Giridih News: श्री श्याम प्रभु खाटू वाले की निकाली गयी निसान यात्रा

Giridih News: सुबह नौ बजे श्याम भक्त लोग कुटिया मंदिर पहुंचे

By MANOJ KUMAR | September 4, 2025 12:28 AM

Giridih News: गिरिडीह के कुटिया मंदिर से बुधवार का श्री श्याम प्रभु खाटू वाले बाबा की निसान यात्रा निकाली गई. इसके पहले सुबह नौ बजे सभी लोग कुटिया मंदिर पहुंचे और सारे निसानों की पूजा अर्चना 11 बजे तक की. इसके बाद वहां से निसानों को लेकर सभी लोग निकले और पूरे शहर का भ्रमण किया. मंदिर से निकलकर सभी लोग टुंडी रोड, बड़ा चौक, गांधी चौक, तिरंगा चौक होते हुए वापस कुटिया मंदिर पहुंचे, जहां निसानों को क्रमवार रूप से रखा गया. मौके पर राकेश मोदी, संजय भूदोलिया, मनोज जालान, राजेश जालान फैंटा, किसान केडिया, डब्बू अग्रवाल सहित कई अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है