Giridih News :आलू के पत्ते पड़े पीले, सरसों व अरहर के झड़ रहे फूल

Giridih News :गावां क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से घने कोहरे से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. एक ओर भीषण ठंड में दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों को परेशानी हो रही है. इधर, कोहरे का प्रतिकूल असर रबी फसलों पर दिखने है.

By PRADEEP KUMAR | December 24, 2025 11:09 PM

एक माह पूर्व दो-तीन दिनों तक रुक-रुक हुई बारिश से भी आलू समेत अन्य फसल बर्बाद हो गयी थी. किसानों ने दोबारा बीज लगाया. इधर, एक सप्ताह से घने कोहरे के कारण सूर्य का प्रकाश फसलों को नहीं मिल पा रहा है. वहीं, क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कोहरे के कारण आलू की फसल पर असर दिखने लगा है. आलू के पत्ते पीले पड़ते जा रहे हैं. किसानों का कहना है कि इसका असर उत्पादन पर पड़ सकता है. इसी प्रकार सरसों, अरहर आदि के फसल भी बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गयी है. दोनों फसलों के फूल झड़कर गिर रहे हैं.

क्या कहते हैं किसान

पिहरा के किसान राजकुमार सिंह ने कहा कि कोहरे के कारण खेतों में लगी रबी की फसल बर्बाद होती जा रही है. जगदीशपुर के रामवचन प्रसाद यादव, गावां के डोमी सिंह, उपेंद्र सिंह आदि ने कहा कि लगातार कोहरे का सीधा असर फसलों पर पड़ रहा है. सरकार व विभाग को फसलों के बचाने के लिए छिड़काव समेत अन्य व्यवस्था कर किसानों को आर्थिक सहयोग भी करना चाहिए.

आलू, हरी मिर्च व प्याज की फसल को नुकसान

कोहरे से आलू, हरी मिर्च व प्याज की फसल को नुकसान हुआ है. आलू की फसल को पाला लगने से फसल को क्षति पहुंची है. सर्वाधिक क्षति प्याज के पौधे को हुआ है. प्याज की खेती के लिए तैयार किया गया पौधा कोहरा से लाल होकर खराब हो रहा है. पाला से हरी मिर्च की फसल को भी क्षति पहुंची है. किसान प्रभु महतो, भुवनेश्वर महतो, टेकलाल महतो, मुंशी महतो, छक्कू वर्मा, रघुनंदन वर्मा, राजकुमार वर्मा, दामोदर वर्मा, राजेश वर्मा आदि ने बताया कि मौसम यही हाल बना रहा है. आलू, हरी मिर्च व प्याज के साथ बैगन व टमाटर की खेती करनेवाले कृषकों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है