Giridih News :गावां में सक्रिय रही पुलिस, शांतिपूर्ण रहा माहौल
Giridih News :गावां में नववर्ष के अवसर पर पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी के कारण प्रखंड में शांति और सुरक्षा बनी रही. एसपी डॉ विमल कुमार के निर्देश पर गावां थाना क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद थी. पुलिस बुधवार की रात से गश्त लगाती रही.
नववर्ष के जश्न के दौरान शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर नजर रखी गयी. प्रखंड के चरकी वाटर फॉल, बाराकोला, गावां बाजार, माल्डा बाजार, सहित विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस जवान तैनात रहे. पुलिस की चौकसी और सक्रियता के कारण प्रखंड में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. आमतौर पर नववर्ष की रात नशे में ड्राइविंग और हुड़दंग के मामले सामने आते हैं, लेकिन इस बार पुलिस की सतर्कता से लोग संयमित दिखे. थाना प्रभारी जयप्रकाश कुमार ने लोगों से शांति और अनुशासन के साथ नव वर्ष मनाने की अपील की थी. नव वर्ष के मौके पर पुलिस की इस सक्रियता ने न केवल लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया, बल्कि कानून-व्यवस्था के प्रति एक सकारात्मक संदेश भी दिया. अनुशासन के प्रति जागरूकता भी बढ़ायी.
मंदिरों में श्रद्धालुओं ने की पूजा
नव वर्ष के पर्व पर लोगों ने सुबह से ही प्रखंड के प्रमुख कालीमंडा, बेला महादेव मंदिर, देवी मंदिर, पुरनकी आहार शिवमंदिर समेत अन्य मंदिरों में जाकर दर्शन करने शुरू किया. सुबह छह बजे से मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगने लगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
